अहमदाबाद विमान दुर्घटना :- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. ये लंदन के लिए रवाना हो रही थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसा एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों में हुआ. विमान हवाई अड्डे की परिधि से थोड़ी दूरी पर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रैश साइट से आसमान में उठता काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैला हुआ था. घटनास्थल से लोगों की चीखें, रोते-बिलखते परिजन और अफरा-तफरी का माहौल हर तरफ दिखाई दे रहा था. रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है. इस बीच रमीला नाम की एक महिला का बयान सामने आया है, जिनका बेटा उसी हॉस्टल में रहता था, जहां ये प्लेन क्रैश हुआ. कांपते हुए स्वर में उन्होंने बताया, ‘मेरा बेटा लंच ब्रेक में हॉस्टल गया था और वहीं प्लेन गिर गया. मुझे लगा सब खत्म हो गया. लेकिन भगवान का शुक्र है, मेरा बेटा बच गया.’
#WATCH | Air India Plane Crash | Delhi: Replying to a question by ANI, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "What has happened in Ahmedabad is a very tragic accident. We have lost a lot of people. We extend our deepest condolences to all those who have lost their loved ones.… pic.twitter.com/H5zaotV0Q9
— ANI (@ANI) June 12, 2025
रमीला ने बताया कि हादसे के वक्त उनके बेटे ने जान बचाने के लिए दूसरी मंज़िल से छलांग लगा दी थी, जिससे उसे कुछ चोटें आई हैं. उन्होंने बताया, “मैंने उससे बात की है, उसने कहा कि मम्मी मैं ठीक हूं, बस थोड़ी चोट लगी हैं.”
#WATCH | Air India plane crash: "My son had gone to the hostel during lunch break, and the plane crashed there. My son is safe, and I have spoken to him. He jumped from the second floor, so he suffered some injuries,” says Ramila, who reached the civil hospital in Ahmedabad,… pic.twitter.com/MgMtvXBSou
— ANI (@ANI) June 12, 2025
विमान हादसे की जानकारी मिलते ही CISF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं. राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई गई जिसमें डीजीसीए और मंत्रालय के सचिव शामिल रहे. एक अधिकारी ने बताया, “हमारी प्राथमिकता अभी घायल यात्रियों को बचाने और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंचाने की है. मृतकों की संख्या को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.” हादसे के बाद सामने आई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी देखा गया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है. हालांकि उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सरकार और एअर इंडिया की ओर से यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि लोग अपने प्रियजनों की जानकारी ले सकें.
Wreckage | Gujarat | Wreckage of Air India AI-171 flight, which crashed into a building soon after takeoff from Ahmedabad airport today pic.twitter.com/YNy8k477ZW
— ANI (@ANI) June 12, 2025
एयर इंडिया विमान दुर्घटना | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां विमान दुर्घटना में घायलों को लाया गया है। pic.twitter.com/VueNQlvkfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






