धमतरी :- शहर से सटे ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। पिछले एक महीने से गांव में यह बीमारी लगातार फैल रही है। अब तक दर्जनभर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी है। गांव में बनी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की टंकी के पास स्थित नाले में गंदगी जमा हो गई है जिससे गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी अशुद्ध पानी के सेवन से पीलिया फैलने की आशंका जताई जा रही है।
गांव की एक महिला ने बताया कि अब लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य पीलिया से पीड़ित है। कुछ ग्रामीणों ने शासकीय अस्पतालों में इलाज करवाया है तो कुछ ने निजी अस्पतालों का सहारा लिया है बावजूद इसके बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक घरों में संक्रमण फैलता जा रहा है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






