काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि दिनांक 10.06.2025 दिन मंगलवार को 33/11 के वि उपकेंद्र अमलेश्वर में प्री मानसून सुधार/संधारण तथा अमलेश्वर- पाहांदा मार्ग के विद्युत पोल विस्थापन हेतु निम्नांकित स्थलों की विद्युत प्रवाह सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी *प्रीति विहार, राम बग्स नगर, लक्की ट्रेडर्स, प्रिया बॉक्स, बजरंग पारा, तुलसी मैरिज पैलेस, तिरंगा चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अयोध्या नगर, पुलिस थाना, नगर पालिका कार्यालय, बिजली ऑफिस, बड़ौदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, देवनागरी कॉलोनी, महादेव वाटिका, आशीर्वाद कॉलोनी, राम चंद्र मिशन आश्रम, कुम्हार पारा, अमलेश्वर बस्ती, बाजार चौक, आशीष जैन दाल मिल, खुडमुड़ा, ग्राम घुघवा, ग्राम जमराव आदि है। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन हो सकता है। इसकी जानकारी सहायक अभियंता, छ.स्टे.पॉ.डि.क.लि.उपसंभाग अम्लेश्वर ने दी है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






