गर्मियों का मौसम चल रहा है जहां पर इस मौसम में सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है। गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो जाती है जिसका कारण शरीर में पानी की कमी होता है। अक्सर लोग पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल ही करते है, जहां पर इस प्रकार की बोतल सेहत के नजरिए से सही नहीं होती है। प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से सेहत बुरी तरह से प्रभावित होती है लेकिन आप अपनी सेहत को बेहतर रखना चाहते हैं तो प्लास्टिक की बोतल की जगह तांबा या मिट्टी की बोतल का पानी पी सकते है।
पहले जान लें प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के नुकसान :- आपको बताते चलें कि, प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से नुकसान शरीर को काफी होते है। कुछ प्रकार के प्लास्टिक में ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो पानी में घुल सकते हैं और सेहत के लिए घातक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करने से न केवल आपकी सेहत पर बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच सकता है।
इन मटेरियल का पानी जरूर पिएं :- अगर आप प्लास्टिक की बोतल की जगह पर यहां पर बताए जा रहे मटेरियल की बोतल से पानी पीते हैं तो सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं जो जरूरी है।
कॉपर यानी तांबे की बोतल :- अगर आप पानी पीने के लिए आयुर्वेद की नजरिए से तांबा या कॉपर की बोतल का पानी पीते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बेहतर होता है। तांबा, मटेरियल वाले बर्तन में पानी रखने या कॉपर की बोतल से पानी पीने से सेहत को खास फायदे मिलते है। अगर आपके पास तांबे की बोतल नहीं हैं तो आप स्टेनलेस स्टील की बोतल का इस्तेमाल पानी पीने के लिए कर सकते है।
मिट्टी की बोतल का पानी भी होता है बेस्ट :- आपको बताते चलें कि, अगर आप प्लास्टिक की बोतल की जगह पर मिट्टी की बोतल का पानी पीते है तो यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल तो हम पुराने जमाने से करते आए है जो सेहत के नजरिए से बेस्ट हो जाता है। गर्मियों में पानी को ठंडा रखने के लिए मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब बाजार में मिट्टी के घड़े के साथ-साथ मिट्टी की बोतल का पानी पी सकते है। यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मिट्टी की बोतल मौजूद है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






