रायपुर :- बालोद, राजनाांदगाांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जाांजगीर-चाांपा, बबलासपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुगग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुांगेली, में मेघगजगन / आकाशीय बबजली / अचानक तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि पिछले सात दिन में बारिश की रफ्तार लगातार फ्लेक्चुएट होती रही है। जहां बीते बुधवार यानी 28 मई को 74 इलाकों में बारिश हुई है। गुरुवार 29 मई को सिर्फ 27 इलाकों में बारिश हुई है। शुक्रवार को 25, शनिवार को 20, रविवार को 33 जगहों पर बारिश हुई।
सोमवार को सिर्फ तीन जगहों और मंगलवार को केवल 1 ही जगह पर न्यूनतम 10 मिमी बारिश हुई। वहीं इस 4 मई बुधवार और 5 मई गुरुवार को कहीं भी बारिश नहीं हुई। इस शुक्रवार यानी 6 मई को पांच जिलों में बारिश हुई।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






