रायपुर :- सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा स्व. रामजीलाल अग्रवाल (बापूजी) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बापूजी के सामाजिक योगदान और सेवाभावी जीवन को याद करते हुए कहा कि उनकी निस्वार्थ सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ललित जैसिंघ ने कार्यक्रम में उपस्थित सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को श्रद्धांजलि पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि बापूजी का जीवन समर्पण और सेवा का प्रतीक था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
इस मौके पर सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, तेजकुमार बजाज, दीपक रामनानी, जितेंद्र मलघानी सहित समस्त सदस्यों ने स्व. अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समाज के सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि स्व. रामजीलाल अग्रवाल का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






