रायपुर :- राजधानी रायपुर में एक बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें 4 करोड़ 95 लाख रुपये की अवैध लेन-देन का प्रयास किया गया था। इंडसइंड बैंक एम.जी. रोड शाखा के पूर्व प्रबंधक मुन्ना सिंह की शिकायत पर थाना मौदहापारा पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक साजिश के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस संगठित अपराध में मुख्य आरोपी आकाश नाई और उसका साथी कमल किशोर केशरवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
फर्जी डिमांड ड्राफ्ट के जरिए धोखाधड़ी का प्रयास :– मामले की शुरुआत तब हुई जब 27 फरवरी 2023 को आकाश नाई नामक व्यक्ति इंडसइंड बैंक की एम.जी. रोड शाखा पहुंचा और अपने श्याम ट्रेडिंग नामक फर्म के करंट अकाउंट में 4.95 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा किया।

उक्त डीडी बंजारा हिल्स, हैदराबाद स्थित इंडसइंड बैंक शाखा से जारी होना बताया गया था, जो कि आर.आर. एनर्जीस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक फनेन्द्र कुमार के नाम से उनके अकाउंटेंट के.एन.एस. कुमार द्वारा चेक के माध्यम से बनवाया गया था। हालांकि, डीडी की जांच के दौरान यह असली प्रतीत हुआ, और शाम तक उसे श्याम ट्रेडिंग के खाते में जमा कर दिया गया।
28 फरवरी को बंजारा हिल्स ब्रांच से रायपुर शाखा को फोन कर जानकारी दी गई कि के.एन.एस. कुमार डीडी को कैंसिल कराने आए हैं और उनके पास असली डीडी मौजूद है। इस पर रायपुर शाखा के प्रबंधक को शक हुआ और उन्होंने श्याम ट्रेडिंग के खाते में जमा डीडी की जांच की, जिसमें वह फर्जी निकला।
त्वरित बैंकिंग कार्रवाई से रुका बड़ा नुकसान :-
जैसे ही फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई, शाखा प्रबंधक ने श्याम ट्रेडिंग के खाते की गहन जांच कराई, जिसमें पता चला कि 29,57,000 रुपये की राशि विभिन्न व्यक्तियों को ट्रांसफर की जा चुकी थी या एटीएम से निकाली जा चुकी थी। तत्काल शेष राशि 4.65 करोड़ रुपये को डेबिट फ्रीज कर लिया गया, जिससे बड़ी वित्तीय क्षति से बचा जा सका। प्रार्थी मुन्ना सिंह की रिपोर्ट के आधार पर मौदहापारा थाना में धारा 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (कूटरचना से संबंधित अपराध), एवं 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत अपराध क्रमांक 49/2023 दर्ज किया गया।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, दो गिरफ्तार :-
घटना के बाद से ही आरोपी आकाश नाई और उसके साथी कमल किशोर केशरवानी फरार चल रहे थे। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी शुरू की। लगातार प्रयासों और संभावित ठिकानों पर रेड कार्रवाई के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी रायपुर में ही छिपे हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मिलकर यह फर्जीवाड़ा रचा और नकली डीडी के जरिए बैंक से मोटी रकम निकालने की साजिश की थी।
गिरफ्तार आरोपी :-
आकाश नाई उर्फ करनीदान नाई (24 वर्ष)
निवासी: बीदासर धुरू, थाना बीदासर, जिला चुरू, राजस्थान
वर्तमान पता: सोफिक सोसायटी, चौबे कॉलोनी, थाना आजाद चौक, रायपुर
कमल किशोर केशरवानी (65 वर्ष)
निवासी: केशरवानी विला, टांक कॉलोनी, फाफाडीह, थाना गंज, रायपुर
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




