महासमुंद :- जिले के बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत मधुबन (भंवरचुआ) के 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोप है कि हत्या करने वाला एक ऐसा परिवार है, जो लंबे समय से गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, महेश यादव का बेटा शराब का आदी हो गया था और घर का राशन, चावल यहां तक कि बर्तन तक बेचकर नशे के लिए पैसे जुटाता था। इससे आहत होकर महेश यादव ने गांव में शराब बेच रहे परिवार से शराब बिक्री बंद करने की गुजारिश की थी। यह बात शराब माफियाओं को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने महेश यादव परलाठी-डंडों से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार शराब बेचने वाले परिवार के कई सदस्य एक साथ बुजुर्ग पर टूट पड़े और उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर भंवरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






