रायपुर :- अचानक हुई बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। कुछ घंटों की बारिश ने रायपुर की कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों को पानी से लबालब कर दिया। सिविल लाइन, मोतीबाग, प्रोफेसर कॉलोनी, तुलसी नगर, शीतला कॉलोनी, कैलाशपुर और सड्डू जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण सड़कें नजर नहीं आ रही हैं जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या हर साल बरसात के पहले ही झलकने लगती है, लेकिन नगर निगम समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है। बरसात के पानी के साथ नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर बह रहा है जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ सकते हैं। छोटी गाड़ियों में पानी घुसने की शिकायतें भी सामने आई हैं। लोग अपनी गाड़ियों को धक्का लगाकर जलभराव से बाहर निकालते नजर आए। कई इलाकों में बच्चों और बुजुर्गों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






