रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश अंदर और बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने बताया इसी क्रम में प्री-मानसून के जिलों में ऑरेंज अलर्ट, रायपुर-दुर्ग में बिजली गिरेगी, बिलासपुर-सरगुजा में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ेंगी.
छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। 22 मई को प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश हुई। बीजापुर में सबसे ज्यादा 50 मिमी पानी बरसा है। छत्तीसगढ़ के नॉर्थ पार्ट के जिलों में आज भी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में तेज बारिश होने और अंधड़ चलने का यलो अलर्ट है। प्रदेश में 25 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिरा है। अगले चार से पांच दिनों के बारिश और बिजली गिरने की संभावना बने रहेगी। आज सरगुजा संभाग के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका है।
छत्तीसगढ़ में दो सिनौप्टिक सिस्टमने ने लाया बदलाव
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक द्रोणिका मध्यप्रदेश और झारखंड से होते हुए जा रही है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के उत्तर के हिस्सों में दिखेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण दक्षिण के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। मध्य छत्तीसगढ़ में एक–दो स्थानों हल्की मेघ गर्जना हो सकती है।
आज प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी वर्षा का अनुमान। अन्य जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना। पूरे प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना। 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा।
द्रोणिका, क्या है समझिए
द्रोणिका एक लंबी, घुमावदार रेखा है, जो एयर फ्लो के पैटर्न को इम्पैक्ट करती है। ये रेखा एयर के फ्लो को एक खास दिशा में मोड़ देती है। ये रेखा कम दबाव वाले क्षेत्र यानी जहां हवा ऊपर की ओर उठती है, उन क्षेत्रों से जुड़ी होती है। द्रोणिका के चलते हवा में नमी स्टोर हो जाती, जो बारिश के लिए फेवरेबल कंडीशन बनाती है।
छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
23 मई 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, सभी जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। 24 मई पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट। कोरिया, गौरेला-पेंड्रा मरवाही में बिजली गिर सकती है। 25 मई पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट। 26 जिलों बिजली गिरने की आशंका।
किस जिले में कितनी बारिश होगी
मौसम विभाग के मुताबिक आज 20 जिलों के कुछ स्थानों पर, 6 जिलों के अनेक स्थानों पर और 7 जिलों के अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला–मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदा–बाजार। इन 6 जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश की आशंका गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर। इन 7 जिलों के अधिकांश जगहों पर बारिश कांकेर, दंतेवाड़ा, कोन्डागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर आदि है। इसकी जानकारी मौसम विभाग द्वारा बताई गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






