काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। सुशासन त्यौहार के अंतर्गत आज अमलेश्वर पालिका ने वार्ड क्रमांक 13 से लेकर 17 के बीच सुशासन तिहार का आयोजन किया। जिसमें वार्ड वासियों की बड़ी संख्या में भीड़ रही तथा शासन प्रशासन के कर्मचारी एवं अधिकारी गण मौजूद रहे। अमलेश्वर पालिका के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सुशासन त्यौहार के कार्य को निपटा रहे हैं।
सुशासन त्यौहार सरकार के द्वारा चलाया गया सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद है। सुशासन त्यौहार के अंतर्गत शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग,आबकारी विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, स्थापना एवं पेंशन विभाग, विद्युत विभाग, राशन कार्ड विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभाग लोक निर्माण विभाग, पशु विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग शिविर, आदि विभागों के स्टाफ के अलावा अम्लेश्वर पालिका की सीएमओ प्रीति गुप्ता तथा अम्लेश्वर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मगरघटा में मौजूद थी।
महिला और बाल विकास विभाग :-
सुशासन तिहार मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान किया गया तथा समय-समय पर शारीरिक जांच की जानकारी दी गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






