काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। मुक्तिधाम जैसी संवेदनशील जगह पर लगातार कचरा डंपिंग होने से आसपास बदबू भरा वातावरण बन चुका था। जिसे तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए अम्लेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद ने इसकी सफाई करवाई है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि समय-समय पर मुक्तिधाम की साफ सफाई कराई जाएगी। जिससे मानवी जीवन के अंतिम पहलू में किसी प्रकार की परेशानी ना उठाना पड़े।
  विगत कुछ दिनो से वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मुक्तिधाम डंपिंग यार्ड बन गया था जहां पर कचरा के साथ-साथ मरे हुए मवेशियों को भी फेंका जा रहा था आसपास के लोगों को बदबू और गंदगी से परेशानी हो रही थी इसको देखते हुए पालिका वार्ड 1 के पार्षद डॉक्टर आलोक पाल द्वारा निगम सीएमओ से त्वरित कार्रवाई का मांग की गई। बता दे विगत दो महीना से इसकी मांग वार्ड क्रमांक एक के पार्षद द्वारा किया जा रहा था पर पालिका ध्यान नहीं दे रही थी।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर उपस्थित रहे, उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि आगे से यहां पर मृत मवेशियों के शव को डंप ना किया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।वार्ड नंबर 3 के पार्षद राजू सोनकर, सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर एवं पार्षद गण तथा आसपास के नागरीकगण उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




