
रायपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके बाद तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो से तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में दिखेगा। इससे पहले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनी हुई थी, जिससे दिन का तापमान 5 डिग्री तक गिर गया था।
दक्षिण-पश्चिम मानसून एक मौसमी हवाओं का पैटर्न है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा से भारत की ओर आता है। यह जून से सितंबर के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश लाने वाला प्रमुख स्रोत है और खेती–किसानी के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।
किन जिलों में बारिश की संभावना?
- भारी बारिश के आसार:
बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ - कुछ इलाकों में बारिश की संभावना:
कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर - एक-दो स्थानों पर बारिश:
मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, मुंगेली
कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपती की मौत हो गई। वे प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए खेत में तिरपाल लगाने गए थे।
तापमान अपडेट
- सबसे अधिक तापमान: रायपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस
- सबसे कम तापमान: पेंड्रा रोड में 23.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।