कवर्धा :- कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। सिंगापुर गांव में प्याज की फसल को बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में तिरपाल लगाने गए थे। इस दौरान बिजली गिर गई। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। घटना 18 मई रविवार की है। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन गणेश पटेल (40) और मीरा पटेल (36) की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में शोक है।
गणेश ने अपने खेत में प्याज की फसल लगाई थी। अचानक मौसम बदला। आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम हो रही बारिश से प्याज की फसल खराब हो सकती थी। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ फसल बचाने पहुंचा था। जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






