
रायपुर :- प्रभारी आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े तथा कलेक्टर जिला रायपुर गौरव सिंह तथा उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब एवं अन्य आचकारी अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
शराब परिवहन की सूचना पर भरेंगाभाठा में घेराबंदी कर जानकी रात्रे पति स्व. नैनदास रात्रे के कब्जे से 30 नग पाव देशी मदिरा मसाला व दो पहिया एक्टिवा वाहन, तिल्दा में सकुन तिवारी पति दीपक तिवारी के रिहायशी गकान की विधिवत् तलाशी लेने पर 51 नग पाव देशी मदिरा मसाला, ग्राम खोला में जोहन धृतलहरे पिता विसहत घृतलहरे के रिहायशी मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर 47 नग पाव देशी मदिरा मसाला, ग्राम पिरदा में सुरजीत टांडे के रिहायशी मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर 91 नग पाव देशी मदिरा मसाला, शराब परिवहन की सूचना पर राठौर चौक के पास मोहित बघेल के एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर 40 नग पाव देशी मदिरा मसाला व दो पहिया एक्टिवा वाहन, ग्राग तुलसी-2 में रंजन जांगडे पिता हरिलाल जांगड़े के रिहायशी मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर 52 नग पाव देशी मदिरा मसाला, वार्ड क्रमांक 59 संतोषीनगर में उमेश जोशी पिता स्व. राजेश जोशी के रिहायशी मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर एक काले रंग के पिट्दू बैग एवं एक लाल रंग के पिट्दू वैग में रखा हुआ कुल 140 नग पाव देशी मदिरा मसाला जप्त किया गया।इस प्रकार आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कुल 07 प्रकरण कायम कर कुल 81.19 बल्क लीटर मदिरा एवं 02 दो पहिया वाहन जप्त कर रामस्त आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। अवैध शराब की तस्करी तथा अन्य आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु रायपुर जिले के आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm