रायपुर : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद रायपुर में देशभक्ति का जोश चरम पर है। बुधवार को शहर की सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर उतरे और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया।
यह तिरंगा यात्रा तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक पहुंची। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इसी तरह की यात्राएं प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में भी निकाली जाएंगी।
इस आयोजन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है। तिरंगा यात्रा में सर्व समाज, साधु-संतों और सैनिक परिवारों की भी भागीदारी रही। आयोजकों का कहना है कि जवान जब सरहद पार कर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, तो देश के नागरिक भी उनके समर्थन में खड़े हैं। इसी भावना से राज्य से लेकर जिला और मंडल स्तर तक इस आयोजन को व्यापक रूप दिया जा रहा है।
इस यात्रा ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा, और देश की जनता अपने सुरक्षाबलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
About The Author






