
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गांव की मस्जिद में रहकर वर्षों से बच्चों को पढ़ाने वाले मौलवी मिर्जा जलील बेग ने ग्रामीणों का विश्वास हासिल कर करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. अब वह कई महीनों से फरार है और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
10 साल से मस्जिद में रहकर पढ़ा रहा था बच्चों को
ग्रामीणों के अनुसार, मौलवी मिर्जा जलील बेग पिछले 10 वर्षों से गांव की मस्जिद में रहकर बच्चों को धार्मिक शिक्षा दे रहा था. इस दौरान उसने गांववालों का गहरा विश्वास जीत लिया था. लोगों ने उसे सम्मान और सहयोग भी दिया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने धीरे-धीरे लोगों से मोटी रकम उधार ली.