

। वही देश मे बैठी देश द्रोही मोहतरमा लुजिना खान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेना एवं देश के प्रधानमंत्री जी के खिलाफ आवाम को भड़काने का प्रयास किया है एवं सेना के पराक्रम को वाहवाही लूटने का नाम दे रही थी , हमने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया था इस राष्ट्र द्रोही लुजिना खान पर गम्भीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किये जाये एवं इनके समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सख्ती से जांच की जाए ।। मोहतरमा लुजिना खान एक इंफ्लूएंसर है लाखो फॉलोवर्स है ऐसे में इस महिला को खुला छोड़ देने से देश मे हिंसा भड़कने के आसार है ।। लुजिना खान के खिलाफ राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।। यह रोष सम्पूर्ण हिन्दू समाज मे था ।। सभी ने संयुंक्त पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था ।