रायपुर। खमतराई और भनपुरी में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए है, खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई बाजार में आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा खमतराई बाजार में घेराबन्दी कर आरोपी शुभम पांडे पिता महेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी इतवारी बाजार बिरगांव के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 425/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी प्रकार आरोपी शंकर दीप पिता स्व.मोहन दीप उम्र 25 वर्ष निवासी आरव्हीएच कॉलोनी खमतराई द्वारा भनपुरी रेल्वे ट्रेक ओवर ब्रिज के पास आम लोगों को आतंकित करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 426/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
शुभम पांडे पिता महेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी इतवारी बाजार बिरगांव
शंकर दीप पिता स्व.मोहन दीप उम्र 25 वर्ष निवासी आरव्हीएच कॉलोनी खमतराई
About The Author






