काला सच न्यूज़, रायपुर। शहनाज परवीन अंसारी की लगातार मेहनत और अथक प्रयास से पीएचडी के उपरांत उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। शहनाज परवीन अंसारी ने अंग्रेजी साहित्य में प्रसिद्ध उपन्यासकार नादिया हाशमी के उपन्यास पर पीएचडी की इनका मुख्य शोध अफगान महिलाओं के बदलते स्वरूप को लेकर थी। शहनाज प्रवीण अंसारी ने अपने पीएचडी में अफगान की महिलाओं के बदलते स्वरूप, कार्य शैली, रहन-सहन, और आधुनिकता को काफी सरल सहज शब्दों में दर्शाया है।
उन्होंने अपनी पीएचडी मेट्स यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर दीपिका ढांढ के सानिध्य में प्राप्त की। शहनाज परवीन अंसारी की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन के अलावा उनके परिवारजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






