रायपुर :- प्रार्थिया गायत्री सोनी पति बिट्टू सोनी उम्र 32 साल पर राजीव आवास रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पीयूष बघेल एवं मुक्कू नायक द्वारा अपने हाथ में कोई धारदार चीज लेकर प्रार्थिया के साथ अश्लील गली गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कोई धारदार चीज दिखाकर डराया धमकाया कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 296, 351(2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगण :-

01. पीयूष बघेल पिता श्रवण बघेल उम्र 21 साल पता J/10, राजीव आवास, थाना गोलबाजार रायपुर (छ.ग.)
02. मुक्कू मुकेश नायक पिता स्व. लोचन लायक उम्र 19 साल पता पुराना चीरघर के पास, लोहार बस्ती, थाना गोलबाजार रायपुर (छ.ग.)
के कब्जे से दो नाग धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पीयूष बघेल थाना गोलबाजार का लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना गोलबाजार में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं।
नाम गिरफ्तार आरोपी :-
- 01. पीयूष बघेल पिता श्रवण बघेल उम्र 21 साल पता J/10, राजीव आवास, थाना गोलबाजार रायपुर (छ.ग.)
 - 02. मुक्कू मुकेश नायक पिता स्व. लोचन लायक उम्र 19 साल पता पुराना चीरघर के पास, लोहार बस्ती, थाना गोलबाजार रायपुर (छ.ग.)
 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, सउनि टी.पी. शुक्ला, आरक्षक 1545 संदीप सिंह, आर. 902 मनोज बघेल, आरक्षक 327 अभिलाष नायर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




