काला सच न्यूज़, दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार का आगाज दुर्ग के ग्राम सांकरा में हुआ। हजारों की संख्या में आवेदनों को निपटाया गया। इस दरमियान प्रशासनिक अमला अपने कार्य में जुटा रहा। सरकारी विभाग के समस्त अधिकारी एवं और कर्मचारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी तथा आवेदन कर्ताओं के प्रकरणों को निपटाया।
शिविर का आयोजन डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जनपद सभापति खेमलाल देशलहरा , ग्राम सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग बजरंग कुमार दुबे ने वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेसिं्टग) के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि 6 मई से 15 जून तक जिले भर में वर्षा जल संचयन का महा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को रेन वाटर हार्वेसिं्टग एवं रिचार्ज पीट बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीईओ दुबे ने बताया कि वर्षा जल संचयन से पानी की बचत करता है, भूमिगत जलस्तर बढ़ाता है, बाढ़ नियंत्रण में मददगार होता है और पानी की गुणवत्ता बनाए रखने में भी उपयोगी है। इसके लिए छत पर जल संग्रहण, भूमिगत टैंक, तालाब और जलाशयों जैसे प्रभावी तरीके अपनाए जा सकते हैं।
जनपद पंचायत पाटन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित किए गए। जिसमे दिव्यांग पात्र हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, श्रम कार्ड एवं महिलाओं को पोषण आहार का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 20 व्यक्तियों को भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका एवं मनरेगा (गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना) के तहत दस हितग्राही को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।
पाटन जनपद में जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु “संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुशासन तिहार समाधान शिविर के तहत की गई, जिसमें “एकेच गोठ, एकेच बानी, बूंद-बूंद बचाओ पानी“ थीम के साथ लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






