अभी आषाढ़ का महीना चल रहा हैं और इस महीने पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जा रहा हैं जो कि आज यानी 19 जून दिन सोमवार से आरंभ हो चुकी है इस दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना का मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। गुप्त नवरात्रि के पावन दिन पर सुबह उठकर स्नान आदि करें और व्रत पूजन का संकल्प करते हुए देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं पूजन स्थल पर माता के समक्ष घी का एक दीपक जलाएं देवी मां को पूजन की सभी सामग्री अर्पित कर भोग लगाएं इसके साथ ही मां दुर्गा के स्तोत्रों का पाठ करें पूजन के अंत में मां दुर्गा की आरती पढ़ें और अपनी भूल चूक के लिए देवी मां से क्षमा मांगे। फिर अपनी प्रार्थना देवी मां से करें।
About The Author






