
सितारे ज़मीन पर :- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के मेकर्स ने अब फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. जारी किए गए पोस्टर में आमिर खान के अलावा कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं, ये इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं.
बता दें कि जारी हुए पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए एक्टर्स पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस पोस्टर को शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- “प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म. #सीतारेजमीनपर #सबकाअपनाअपनानॉर्मल, 20 जून को सिर्फ़ सिनेमाघरों में.”फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) से अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 नए चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है. इस फिल्म में इन सभी के अलावा जेनेलिया डिसूजा भी नजर आने वाली हैं. पोस्टर से भी लग रहा है कि इस बार वाकई स्क्रीन पर कुछ खास देखने को मिलने वाला है.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिन मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से पूछा था कि ‘क्या आप हमारे सितारे के लिए तैयार हैं?’ इस सवाल ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm