कुल्लू :- प्रदेश में रविवार को बारिश व ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों में गत शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में मौसम खराब होने पर ताजा हिमपात हुआ है। ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर फिर ओढ़ ली है।
ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से लाहुल में मई महीने में सर्दी जैसी ठंड का एहसास लोगों ने किया। वहीं, बर्फबारी मनाली-लेह मार्ग में हो रही मार्ग बहाली के कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे में भी हल्की बर्फबारी हुई है।
रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा में भी मई महीने में बर्फबारी हो रही है। वहीं, मढ़ी और रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में ठंड बढ़ गई है। इसके चलते शाम के समय मनाली व उसके साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाडिय़ों, मकरवेद, शिकरवेद की पहाडिय़ों सहित अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। दूसरी ओर लाहुल घाटी की भी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






