दुर्ग। सांकरा। ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों तथा मेन रोड से आने जाने लोगो के लिए ठंडा पानी का प्याऊ घर खोला है तथा इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के दिशा में भी जानकारी दी.
उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के दिनों में हमें लगातार पानी पीते रहना चाहिए अगर हमारे शरीर में पानी की कमी हुई तो उल्टी आना, डायरिया, अत्यधिक पसीना आना, जलन, किडनी की खराबी, और डाईयूरेटिक के उपयोग से डिहाइड्रेशन होता है। लोग पानी की कमी होने से प्यासा महसूस करते हैं, और डिहाइड्रेशन के बिगड़ने पर, उन्हें पसीना और पेशाब आना कम हो सकता है। अगर शरीर में पानी की कमी हुई तो लोगों को भ्रम और सिर में चक्कर हो सकती है।
सरपंच रवि सिंगौर ने आगे बताया कि प्याऊ घर खोलने का उद्देश्य भयावह गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को शीतल और ठंडा जल मिल सके तथा वह स्वस्थ रह सके। इस दौरान उनके साथ तुलाराम सिंगौर पंच, महेन्द्र पारधी पंच, कामता सिंगौर, राम सिंगौर, जनक साहू, खिलेश विश्वकर्मा, रमेश बंजारे, राजकुमार सिंगौर चरण साहू, सचिन सिंगौर, अश्वनी साहू,सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






