बिलासपुर. बिलासपुर के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली और कलेक्टोरेट निरीक्षण किया। इस दौरान सवा 10 बजे किए गए निरीक्षण में कई कर्मचारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं मिले। जिनके नाम उन्होंने नोट कर लिए। कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को अपर कलेक्टर आरएन कुरुवंशी के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी गई। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना उचित कारण के किसी भी फाइल को लंबित न रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरएन कुरूवंशी भी मौजूद रहे। वहीं, बैठक में उन्होंने अफसरों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल पहले राजनांदगांव के कलेक्टर थे। उन्होंने सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण पर जोर दिया। बैठक में बताया गया कि अब तक 2 लाख में से 80 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






