काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। भयावह गर्मी के कारण खारुन नदी के पास बसे अम्लेश्वर में पानी के समस्या विकराल रूप ले रही है। लगातार जल का स्रोत घटने से कई स्थानों पर 25 से 30 फीट के बाद पानी नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा पानी की समस्या से जूझते हुए वार्डवासी देखे जा सकते है।
अमलेश्वर पालिका अंतर्गत खुड़मुड़ा के कुछ वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है जहां पर लगातार दिन में चार से पांच बार पानी की सप्लाई पालिका द्वारा टैंकरों की जा रही है।
इसी प्रकार बजरंग नगर,सुभराम नगर, साहूपार अटल आवास में पानी की समस्या रहवासियों ने बताई । अमलेश्वर के निवासियों ने बताया कि तिरंगा चौक के आसपास भी भूजल स्तर काफी गिरा हुआ है जिसके कारण पानी की हल्की-फुल्की समस्या है। उन्होंने बताया कि कई घरों में बोर है जिसे पानी लेकर वह अपना काम चला रहे हैं.
खुड़मुड़ा सबसे ज्यादा समस्या पानी की :-
खुड़मुड़ा के भाटापारा, साहूपारा में पानी की समस्या बनी हुई है टैंकर आने से पहले ही लोग अपने घर से पानी भरने के लिए बर्तन लेकर इंतजार में रहते हैं। पानी भरने के लिए घर की महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी साथ में निकलते हैं। जबकि खुड़मुड़ा के भाटापारा में पानी का टंकी है फिर भी उसकी सप्लाई न काफी साबित हो रही है।
नगर पालिका अमलेश्वर के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अमलेश्वर के कुछ वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है जिससे टैंकर द्वारा आपूर्ति की जा रही है जहां ज्यादा समस्या है वहां लगातार टैंकर की सप्लाई की जा रही है। 
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






