राजिम : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में नहर से पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंचाई विभाग के सब-डिवीजनल ऑफिसर (SDO) को बंधक बना लिया। ग्राम बेलर में पिछले 5 घंटों से ज्यादा समय से किसान सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी की कमी के कारण उनकी रबी फसल बर्बाद होने की कगार पर है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि जलाशय से नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। फसलों के सूखने की स्थिति में है। किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक जलाशय से पानी नहीं छोड़ा जाता, तब तक वे धरना जारी रखेंगे और SDO को गांव में ही रोके रखेंगे। इस घटना से स्थानीय प्रशासन और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत शुरू की है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हैं। एक किसान नेता ने कहा, “हमारी मेहनत और आजीविका दांव पर है। अगर समय पर पानी नहीं मिला तो हमारा सब कुछ खत्म हो जाएगा।” प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जलाशय से पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन किसानों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।
About The Author






