भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17-18.04.2025 की दरम्यानी रात को एपेक्स हॉस्पिटल कुम्हारी से प्राप्त अस्पताली मेमो पर मृतक भागवत मारकण्डे पिता स्व. ईतवारी मारकण्डे उम्र 55 वर्ष का मर्ग क्रमांक 27/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम किया गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक को ब्राड डेथ के साथ उसके शरीर में चोट के निशान लेख किया गया था, रात्रि होने से घटना स्थल को सुरक्षित किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रथम दृष्टया अपराध का होना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 103 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल व उप पुलिस अधीक्षक अपराध अजय सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज डी.एल. साहू के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को मामला पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल मुवायना तथा मृतक के घर के आसपास गली मोहल्ला चौक चौराहे में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें घटना समय दरम्यान रात्रि लगभग 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस की टीम द्वारा उक्त फुटेज को दिखाकर गांव के लोगों से पूछताछ की गई। जिसे जयदीप साहू पिता रमेश साहू उम्र 24 वर्ष पता रामपुर चोरहा के रुप में पहचाना गया। उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो वह बताया कि ग्राम रामपुर चोरहा में ही मृतक के पड़ोस के मोहल्ले में रहता है। घटना रात्रि को वह खाना खाकर मृतक के घर की ओर टहलने निकला था। तब मृतक उसको देखकर मां बहन की गंदी गंदी गांलिया बकने लगा, आरोपी ने जब उसे समझाया तो उसके द्वारा उसे और भी गांलिया देने लगा। आरोपी ने बताया कि उस समय मृतक शराब के नशे में अंधाधुंध गांलिया बक रहा था। जिसे क्रोधित होकर आरोपी अपने घर गया और घर में रखे चाकू को लाकर मृतक के कमरे में दाखिल होकर अंधाधुंध उस पर चाकू से वार किया। जिससे मृतक के गला, और पीठ में प्राणघातक चोटे आई। मृतक को निष्चेत अवस्था में छोड़कर वह वहां से भाग गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी कुम्हारी इंचार्ज उप निरीक्षक डी.एल. साहू, सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक जी. किरण, युगल किशोर, लेखराज निषाद, पुष्पेन्द्र चौर्गे, एवं एसीसीयू टीम से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र आर शागीर खान, आरक्षक राकेश चौधरी, आर. भावेश पटेल आरक्षक राकेश अन्ना, आर. गुनित की उल्लेखनीय भूमिका रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






