कोरिया :- कोरिया जिले और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशे को लेकर दो अलग-अलग घटनाएं चर्चा में हैं। एक ओर बैकुंठपुर में महिला कॉलेज के पास शराब दुकान खोले जाने से छात्राओं की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है, वहीं दूसरी ओर पटना जनपद पंचायत में समाज कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। विभाग ने महिला कॉलेज से मात्र 10 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोल दी है।
तलवापारा स्थित मार्गदर्शन कॉलेज में 450 छात्राएं बीएड और नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं। कलेक्टर कार्यालय से 2 किलोमीटर दूर स्थित इस कॉलेज के पास शराब दुकान की मौजूदगी से गंभीर समस्या पैदा हो गई है। छात्राओं को रोजाना नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है। कई बार शराबी लोगों ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया है।
इस समस्या को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कई बार कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी करते हुए शैक्षणिक संस्थान के नजदीक शराब दुकान खोली है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोग और कॉलेज प्रबंधन शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






