काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। पोषण जागरूकता और सुपोषण के तहत ग्राम महुदा के आंगनवाड़ी केंद क्रमांक 4 में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत सुपोषण चौपाल मनाया। बच्चों की खाना पीने के संतुलित आहार में दाल,चावल , हरी सब्जी, स्लाद, दूध, प्रोटीनजनक चीज, सब्जी रोटी सभी प्रकार के चीज खिलाने के लिए मांता और गर्भवती महिलाएं, बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कुपोषित बच्चे को क्या क्या चीज़ खिलाया जाए जिससे बच्चे का वजन, हाइट, और सेहत पोषित बच्चे की तरह हो। पोषण कार्यक्रम में माताओ को प्रोत्साहित किया गया और पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महुदा सेक्टर की पर्यवेक्षक स्वीटी सोनवानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता साहु, बिशाखा पटेल, शारदा साहु, राजेशवरी साहु, भगवती साहु आदि की उपस्थिति रही, जिन्होंने पोषण कार्यक्रम में अपने कर्तव्य का पालन किया। कार्यक्रम की जानकारी भागवत पटेल ग्राम महुदा के पंच ने दी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






