काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। आज भारत रत्न स्वर्गीय डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अमलेश्वर के खारुन नदी के घाट को सफाई करने के लिए वार्ड नंबर 01 के पार्षद डॉक्टर आलोक पाल के द्वारा आह्वान किया गया।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एकत्रित हुए मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ,मृत्युंजय देवांगन, विकास सोनी,विकास मंढरिया अपने सुपुत्रों के साथ, राजेश श्रीवास्तव जी (शीतल विहार के गणमान्य) एवं ग्रीन आर्मी के सदस्य भी उपस्थित रहे।
डॉक्टर आलोक पाल, पार्षद वार्ड 1 ने बताया की सफाई का यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा की अपना श्रमदान कर रायपुर एवं अमलेश्वर की जीवन दायिनी नदी मां खारून की सेवा करे उन्होंने कहा की समय समय पर सफाई अभियान चलाएंगे तथा इस कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास रहेगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






