काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। सांकरा ग्राम में भारत रत्न संविधान के निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई है कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी और आसपास गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
रवि सिंगौर सरपंच सांकरा ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने जात-पात, ऊंच नीचे,छुआछूत, भेदभाव को मिटाया तथा सभी मानवजन को एक समान रूप जीवन संविधान के माध्यम से जो उन्होंने दिया है वह आज पूरा भारतवर्ष मानता है उन्होंने भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उसके कठिन और संघर्ष भरे जीवन का वर्णन किया।
इस अवसर पर सांकरा के सरपंच,महामंत्री रवि सिंगौर ने पूजा अर्चना कर किया माल्याअर्पण जिसमे बूथ के मनहरण सिंगौर सांसद प्रतिनिधि, यशवंत जंगाड़े, जीवन बंजारे, तिहारु बघेल, देवेंद्र खुटे, तुलाराम सिंगौर, नारायण चंद्राकर,कामता सिंगौर, लक्ष्मी सिंगौर, दुर्गेश सिंगौर, राधे बंधे,छोटू यादव, विकास सिंगौर, वरुण सिंगौर, राजकुमार सिंगौर,रंजीत सिंगौर,कृष्णा सिंगौर, अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






