काला सच न्यूज़, पाटन। दुर्ग। विगत दिनो पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम खुडीमुड़ी में पोषण पखवाड़ा का आयोजन शासकीय आयुर्वेदिक औषधि केंद्र में किया गया, जिसमें 0 से लेकर 6 वर्ष के बच्चों को पोषण पर जानकारी दी गई।
ग्राम खुडीमुड़ी में कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का जो कुपोषित हैं जिसमें गंभीर बीमारी और बौनापन का जो लक्षण है उसको ध्यान में रखते हुए बच्चों का चयन किया गया है जिसे 6 माह की भीतर पोषित किया जाएगा।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं से से उनके खान-पान की चर्चा की गई तथा उन्हें समझाइए दी गई कि समय-समय पर दूध, हरी सब्जी, तथा पौष्टिक वाली चीज खाएं तथा आंगनबाड़ी में आकर अपना वजन वा ऊंचाई का माप भी समय समय में करवाते रहे। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच गुलाब जोशी, सेक्टर सुपरवाइजर अंजुम अली ठाकुर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन समूह, गर्भवती महिलाएं, बच्चे तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए थे कार्यक्रम के अंत में साइकिल रैली का आयोजन किया गया था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






