रायपुर :- मौसम साफ होते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई हिस्सों में तेज गर्मी का असर दिखने लगा है. राजधानी रायपुर (Raipur) का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, जबकि बिलासपुर (Bilaspur) ने इस साल अप्रैल की शुरुआत में ही 41 डिग्री का रिकॉर्ड बना डाला. इसके विपरीत, अंबिकापुर (Ambikapur) 37.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में और इजाफा होगा. इसके बाद 8 अप्रैल से दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन, तेज हवा और हल्की वर्षा हो सकती है.
गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को खान-पान में सावधानी बरतने और दोपहर के समय घर या ऑफिस में ही रहने की सलाह दी है. यदि बहुत ज़रूरी हो तो सिर को ढंककर और मुंह बांधकर बाहर निकलने की हिदायत दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म रहेगा. इस दौरान हीटवेव (Heatwave) की स्थिति बनने की आशंका है. दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रह सकता है. कुछ स्थानों पर तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात के समय भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.
बस्तर में बारिश और अंधड़ की संभावना :-
बस्तर (Bastar) संभाग में 7 से 10 अप्रैल तक मौसम बदलेगा. इस दौरान हल्की बारिश, अंधड़ और बादल गरजने की संभावना है.
~7 अप्रैल: बस्तर (Bastar), दंतेवाड़ा (Dantewada), सुकमा (Sukma) और बीजापुर (Bijapur) में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
~8-9 अप्रैल: कोंडागांव (Kondagaon), कांकेर (Kanker), नारायणपुर (Narayanpur) समेत उपरोक्त सभी जिलों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






