काला सच न्यूज़, पाटन। दुर्ग। ग्राम पंचायत जमराव की युवा सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेषकुमार के नेतृत्व में आज पंचों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने ग्राम में जहां भी गंदगी थी वहां पर साफ सफाई की तथा कई दिनों से जाम हुए नालियों का कचरा भी निकाल।
श्रीमती जागेश्वरी भेषकुमार ने कहा कि साफ सफाई के प्रति ध्यान रखना हमारा कर्तव्य बनता है इसी क्रम में गांव में जहां भी ज्यादा गंदगी है वहां एक टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया गया है समय-समय पर ऐसे ही सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से निजात पाया जा सके। सफाई अभियान में पंचों और ग्राम वासियों का योगदान रहा जिसमें पंच डीलेश्वर साहू ,धनेश्वर साहू एवम गैंदलाल नन्हारे शामिल हुए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






