काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। मां शीतला मंदिर का दरबार ज्योति से जगमगआ रहा है भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर मां की भक्ति के लिए निरंतर आ रहे हैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।
मां शीतला मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राम जी साहू ने बताया की मां शीतला का यह मंदिर अति प्राचीन है। लगभग मंदिर को 50 साल हो रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओ ने अपनी मनोकामना लेकर पूजा पाठ करने आ रहे है। प्राचीन मंदिर है इसलिए इसकी मान्यता है।
पंचमी को विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।
राम जी साहू अध्यक्ष सेवा समिति और सदस्य भुवन लाल साहू, दुलार साहू, मोहन चक्रधारी, नकुल निषाद, लखनू साहू, प्रेम लाल साहू,हिंचाराम साहू, बेनु राम साहू, उमेंद्र निषाद,तीरथ यादव, गुहा यादव,संतोष चक्रधारी आदि सदस्य मां शीतला की भक्ति में लीन है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






