काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। महिला बाल विकास परियोजना के अंतर्गत जामगांव एम सेक्टर सिकोला के तहत महिला जागृति शिविर का आयोजन ग्राम बठेना में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिन कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में बच्चों को अन्नप्राशन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की गई ताकि समय के साथ इसका सदुपयोग कर सके।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का भी आयोजन था कार्यक्रम के पश्चात गर्भवती महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम बठेना की सरपंच कुमारी उनिका वर्मा जनपद सदस्य सीता निषाद भूतपूर्व सरपंच, साधना वर्मा और सेक्टर सुपरवाइजर अंजुम अली ठाकुर सहित पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन समूहों तथा ग्राम वासियों का सहयोग रहा कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






