काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीयव्यापी महापरीक्षा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम सांकरा शासकीय प्राथमिक शाला में महापरीक्षा का आयोजन किया गया था। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चले इस महा अभियान में गांव के निरक्षर बड़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया। अधिक से अधिक संख्या में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उल्लाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विगत 6 महीना से स्कूल के स्टाफ लगातार मेहनत किया। जिसका उन्हें सार्थक परिणाम मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक और प्रधान पाठक हरिराम ठाकुर सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं मंजू जैन, सुभाषिनी चंद्राकर, रूपा कौशल, कुंजलाल वर्मा, शैलजा वर्मा, ममता वर्मा उपस्थित रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






