काला सच न्यूज़, दुर्ग। पाटन। ग्राम पंचायत जामराव के नव निर्वाचित सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर ने शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में कंप्यूटर प्रदान किया।

सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर ने कहा की ग्रामीण स्तर पर पढ़ाई की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए उनका छोटा से प्रयास है जिससे गांव के बच्चे कंप्यूटर से बेसिक जानकारी ले सके। आज के जमाने में कंप्यूटर बहुत जरूरी है। पढ़ाई लिखाई से लेकर हर चीज में इसे शामिल किया जाता है। इसलिए उन्होंने एक छोटा से प्रयास किया है।
इस अवसर पर सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर के अलावा स्कूल टीचर, सी. एस.मारकंडे सर प्रधान पाठक, दुबे सर,शर्मा सर,और अन्य सभी स्टाप तथा स्कूल के बच्चे मौजूद थे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






