रायपुर :- अगले 24 घंटो के दौरान छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में ग्रीष्म लहर चलने के संकेत हैं । मौसम विभाग ने कल दोपहर 12 बजे तक के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा है कि बिलासपुर, चांपा जांजगीर, कोरबा,रायगढ़, सस्ती,सारंगढ़,रायपुर, महासमुन्द, धमतरी,गरियाबंद, दुर्ग, नांदगांव, मोहला-मानपुर कांकेर में हीट वेव रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने से सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण दिन में गर्मी बढ़ गई है।

रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। शुक्रवार को रायपुर में पारा 40 डिग्री के करीब यानी 39.8 डिग्री रहा। यह नॉर्मल तापमान से 5.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान भी यहां 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा ही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






