रायपुर :- आजकल जहां अदालती फैसले भी एआई संचालित चैटबॉट का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हिंदी में 100 पेजों का हाथों से लिखा बजट पेश कर बड़ा संदेश लोगों को दिया है. हाथों से लिखा गया उनका बजट ये बताता है कि वो अपने काम को कितने समर्पित भाव से पूरा करते हैं. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री के हाथों से लिखे बजट की तारीफ आज देशभर में की जा रही है. 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया गया था.
ओपी चौधरी की हो रही तारीफ :- वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक पूर्व आईएएस हैं जिन्होंने राजनीति में शामिल होने के लिए प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ी. ओपी चौधरी ने प्रशासनिक सेवा छोड़ कर जनता की सीधी सेवा करने का फैसला लिया. 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरु हुआ था. तीन मार्च को बजट पेश किया गया. बजट की कॉपी को तैयार करने के लिए ओपी चौधरी ने आधी आधी रात तक जगकर काम किया. बजट की कॉपी लिखने के दौरान वो कई रात महज 2 घंटे ही सो पाए. कंप्यूटर के जमाने से में इस तरह से हाथों से बजट को लिखकर सदन में पढ़ना बड़ी बात है.
मैं अपना भाषण लिख रहा था और मुझे एहसास हुआ कि एक हस्तलिखित दस्तावेज़ मेरी भावनाओं, मेरी भावनाओं, मेरे दृष्टिकोण, मेरी प्रतिबद्धता और मेरे लगाव को अधिक व्यक्त करता है। और इसलिए, मैंने सोचा, मुझे अपनी हस्तलिपि में लिखना चाहिए – ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
एक से डेढ़ घंटे की नींद ली :- ओपी चौधरी कहते हैं कि बजट पर 5 से 6 महीने से काम चल रहा था, लेकिन बजट के घटकों पर वास्तविक लेखन प्रस्तुति से लगभग एक सप्ताह या 10 दिन पहले शुरू हुआ. मैं सचमुच चार रातों तक नहीं सोया. मैं उन चार रातों में मुश्किल से 1-1.5 घंटे सोया.
2005 बैच के आईएएस अधिकारी: 2005 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी ने 2018 में भाजपा में शामिल होने के लिए रायपुर कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया थ.। हिंदी पर उनकी मजबूत पकड़, एक विषय जिसे उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान पढ़ा था, ने उन्हें अपनी पसंदीदा शैली में बजट लिखने में मदद की.
अपने नौकरशाही जीवन के 13 वर्षों के दौरान, मैंने पूरी लगन के साथ काम किया, अपना 100 प्रतिशत दिया. मैं अपने करियर के चरम पर था. मैं रायपुर राजधानी का कलेक्टर था. मेरे दिमाग में एक विचार आया कि भारत में इतना विकास है, भारत में इतने अवसर हैं. भारत में इतना कुछ करने के इतने अवसर हैं. इसलिए, मैंने सोचा कि अगर सिविल सेवाओं से बड़ा कोई मंच है तो वह राजनीति है – ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
राजनीति सेवा का बड़ा माध्यम :- ओपी चौधरी कहते हैं कि नौकरशाह होने की तुलना में राजनीति लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालने का एक बड़ा माध्यम है. चौधरी कहते हैं कि मैंने बचपन में पढ़ा था कि अच्छे लोगों के राजनीति में न आने का नतीजा यह होता है कि बुरे लोग अच्छे लोगों पर राज करते हैं। इसलिए, मैं इस विचार से प्रेरित हुआ और राजनीति में आने का फैसला किया. चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व से प्रभावित थे और इसी वजह से राजनीति में आए. 2018 में ओपी चौधरी ने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गए. 2023 में रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लड़े और जीते.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






