रायपुर :- महतारी वंदन सम्मेलन में महिलाओं को 13वीं किश्त जारी किया गया। जिसमें सीएम साय शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। 70 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है।
Live:राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन,रायपुर https://t.co/bFGki2qT1i
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 8, 2025
महतारी वंदन योजना ने लाखों महिलाओं को आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भरता का सहारा देकर केवल एक वित्तीय मदद नहीं की बल्कि उन महिलाओं के अधिकार, आत्मविश्वास और आत्म शक्ति को बढ़ाने का काम भी किया है। महतारी वंदन योजना अब एक आंदोलन बन चुकी है। इस योजना से लाभान्वित महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं बल्कि अपने घर-परिवार में भी बराबरी से निर्णय ले पा रही हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






