नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो के साथ विकसित दिल्ली बजट पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित संवाद में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने व्यापारिक संगठनों से संवाद के बाद कहा , “आज हमें ख़ुशी है कि इतनी कम अवधि में निमंत्रण मिलने पर भी आज दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनों ने हमारे साथ मिलकर विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने के लिए अपने सुझाव और अपेक्षाओं को साझा किया। दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने के लिए हमारे व्यापार एवं औद्योगिक संगठन मुख्य भूमिका निभाते है। हमारी सरकार की यह कोशिश रहेगी की संवाद के दौरान उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक कदम उठाए जाएगें। यह जरूरी है कि हम दिल्ली के व्यापार एवं औद्योगिक संगठनो की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझकर कार्य करें।”
उन्होंने कहा , “पिछली सरकार केवल दर्द का प्रचार करती रही लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार उस दर्द का उपचार करेगी। हमारे संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को हम पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेंगे। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्यदिल्ली के नागरिकों के साथ उनकी समस्याओ पर चर्चा कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है।”
उन्होंने कहा , “हमारी सरकार की नीति और नियत दोनों साफ़ है। दिल्ली सरकार दिल्ली और दिल्लीवालों के चहुंमुखी विकास को लेकर कृतसंकल्पित है है। हमारा उद्देश्य है की यह बजट दिल्ली की जनता को कई बड़ी सौगात दे और उनके जीवन में और खुशहाली लेकर आ सके।”
About The Author






