कोरबा :- जिले में कुत्तों में कैनियन पारवो वायरस फैला हुआ है। वहीं रामनगर स्थित वेटनरी अस्पताल में स्थिति चिंताजनक है। अस्पताल में तैनात डॉक्टर चंद्रा समय पर नहीं आते। उनकी कार्यप्रणाली पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। जब कुछ लोगों ने अस्पताल का निरीक्षण किया, तो पता चला कि वहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं रखी हुई हैं। स्थानीय निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पशु चिकित्सालय है। लेकिन न तो डॉक्टर नियमित बैठते हैं और न ही कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जंगली जानवरों में फैली इस बीमारी को लेकर डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉक्टर इलाज के नाम पर अवैध वसूली भी करते हैं। अस्पताल में व्यवस्था का बुरा हाल है। जब डॉक्टर से इस बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। बता दें कि कुत्तों को पार्वो होने के बाद अचानक तेज बुखार आ जाता है। क्षेत्र के लोग चिंतित हैं कि कहीं कुत्तों में फैला यह वायरस इंसानों को भी प्रभावित न करे। स्थानीय नागरिकों ने डॉक्टर चंद्रा को दर्री स्याहीमुड़ी रामनगर स्थित अस्पताल से ट्रांसफर करने की मांग की है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






