रायपुर :- टीवी, एसी, मॉड्यूलर किचन गिफ्ट में देकर प्लाट खरीदना, घर बनवाना का ऑफर तो आपको भी मिला होगा. ऐसे ही ऑफर में फंसकर राजधानी रायपुर के कई लोगों को SHAILY ESTATES & DEVELOPERS के Rakesh Kumar Soni ने अपने झांसे में लिया. अब इस डेवलपर के खिलाफ रेरा ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रूपए की पेनाल्टी लगाई है. दरअसल कुछ परिवारों ने मारूति इंफ्रा सिटी में प्लॉट खरीदकर (शैली एस्टेट्स) SHAILY ESTATES & DEVELOPERS से घर बनवाने के लिए एग्रीमेंट किया.
लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए उक्त डेवलपर ने टीवी, एसी और मॉड्यूलर किचन देने के ऑफर दिए. लेकिन बीच में ही आधा काम छोड़कर ये फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार रेरा पहुंचे. लेकिन उक्त ठेकेदार रेरा अप्रूवड नहीं था. यही कारण है कि पेनाल्टी की राशि 45 दिनों के भीतर जमा न करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






