रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर पंचायत माना कैंप के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम के साथ कार्यालय नगर पंचायत माना कैंप की व्यय अनुवीक्षण सेल में अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्तुत किए गए लेखाओं की जांच की। इस दौरान व्यय प्रेक्षक श्री गजभिए ने व्यय अनुवीक्षण टीम को उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने के निर्देश दिए।
About The Author






