जशपुर :- पुलिस ने गांजा सप्लाई को नाकाम कर दिया है। 50 हजार की बाइक से 45 लाख की गांजा तस्करी की जा रही थी। जिस पर नकेल कसा है। बता दें कि इस मामले में दो सप्लायर की गिरफ्तारी हुई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले है। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने प्रहार किया है, लगभग 45 लाख रुपये का 01 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है, 10 दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में 01 क्विंटल गांजा पकड़ा था, अब 02 आरोपी मोटर साइकिल से गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हुई है।
#नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रुपये का 01 क्विंटल 26 किलो गांजा किया जप्त,
#10 दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में पकड़ा था 01 क्विंटल गांजा,
#02 आरोपी मोटर साइकिल से कर रहे थे गांजा की तस्करी,#दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले। pic.twitter.com/4XUNpgtISm
— Jashpur police (@SpJashpur) February 3, 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






