रायपुर :- एम्स अस्पताल में शनिवार को प्रदेश का 11वां अंगदान हुई। 18 वर्षीय आर्यन्स आडिल ने अपने दोनों किडनी और लीवर दान देकर तीन नवयुवकों को जीवदान दिया। चंगोराभाटा का आर्यन्स आदिल आडिल का नाम भी शनिवार की शाम 01 फ़रवरी 2025 को शामिल हुआ।
18 वर्षीय आर्यन्स 29 जनवरी की शाम जेइइ नीट की परीक्षा ख़तम करके घर लौटते समय दुर्घटना ग्रस्त होने की वजह से सुयश अस्पताल में भर्ती हुआ मगर सर पर गहरी चोट होने की वजह से उसे ब्रेन स्टेम डेथ घोषित कर दिया गया. उसकी स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए पिता असीम कुमार आडिल माता वर्षा आडिल और परिवार ने साहस के साथ अपने बेटे की आखिरी साँसों के ज़रिये दूसरों को जीवनदान देने का निर्णय लिया और उसके अंगदान के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसके उपयुक्त अंगों को प्राप्त किया गया। आर्यन्स की एक किडनी एम्स में भर्ती 21 वर्षीय युवक तथा दूसरी किडनी रामकृष्ण अस्पताल के 24 वर्षीय युवक को प्राप्त हुई। वहीँ उसका लीवर भी रामकृष्ण अस्पताल को सौंपा गया। इस के साथ प्रदेश में नए साल में एक 18 साल के नौजवान ने तीन लोगों को जीने की नयी उम्मीद दी है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






